Indigo Flight: लखनऊ एयरपोर्ट पर ही टल गया इंडिगो विमान हादसा, डिंपल यादव के साथ-साथ 151 यात्री थे प्लेन में मौजूद

लखनऊ एयरपोर्ट पर ही टल गया इंडिगो विमान हादसा, डिंपल यादव के साथ-साथ 151 यात्री थे प्लेन में मौजूद
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट ने नहीं किया टेकऑफ
  • टेकऑफ करते वक्त नहीं उड़ पाई फ्लाइट
  • बड़ा हादसा होने से टला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। 14 सितंबर को एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ के वक्त रनवे पर ही रुक गई। कैप्टन ने समय रहते विमान को रोका और करीब 151 यात्रियों की जान बचा ली है। बता दें, इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सवार थीं। विमान रनवे पर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ा लेकिन फिर भी हवा में नहीं उठ पाया था। फ्लाइट के कैप्टन ने सूछ-बूझ से विमान को रनवे के आखिर में ही रोक दिया और उसको टेकऑफ नहीं करवाया।

इस फ्लाइट में भी आई खराबी

इससे पहले सूरत से दुबई जा रही फ्लाइट की उड़ान के समय भी तकनीकी खराबी आई थी, जिस वजह से उसको सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट करवाना पड़ा था। विमान में करीब 170 यात्री सवार थे और अधिकारियों ने ये भी बताया है कि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी बल्कि टेक्निकल इश्यूज की वजह से सुरक्षित ऑपरेशन किया गया है।

कैसे आई टेक्निकल खराबी?

बता दें, विमान हवा में उड़ रहा था और उस वक्त ही विमान में खराबी आई थी। इस वजह से ही पायलट ने विमान की लैंडिंग सूरत से दुबई की जगह अहमदाबाद में करवानी पड़ी। अधिकारियों ने ये भी बताया है कि, ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया था। इंडिगो एयरलाइंस ने तुरंत ही यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट किया और फिर डेस्टिनेशन तक पहुंचाया। इस पूरी प्रक्रिया में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।

Created On :   14 Sept 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story