एशिया कप 2025: उत्तरप्रदेश के कानपुर में होने जा रहे भारत -पाकिस्तान मैच पर राजनीतिक बयानबाजी से लेकर क्रिकेट प्रेमियों की भावना

- हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है- दिलीप घोष
- भारत बनाम पाकिस्तान एक बड़ा मैच है, मैच रोमांचक होते हैं
- भारत शानदार प्रदर्शन करे, कुलदीप यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, कानपुर। आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भारत में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "कांग्रेस के राज में भी मैच होते थे। कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं। पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है। हमें पाकिस्तान से लड़ना है। हमने उनसे अपनी जमीन पर मुकाबला किया और उन्हें हराया। हमने उन्हें पाकिस्तान में घुसकर हराया। हम उन्हें विदेशी धरती पर भी हराएंगे। हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है।
भारत -पाक मैच को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारत शानदार प्रदर्शन करे। एशिया कप 2025 में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवा क्रिकेटर हर्ष पाठक ने कहा, "मैं चाहता हूं कि भारत शानदार प्रदर्शन करे। कुलदीप भैया (कुलदीप यादव) बहुत अच्छा प्रदर्शन करें
मुंबई के एक क्रिकेट प्रशंसक शुभम चव्हाण ने कहा भारत बनाम पाकिस्तान एक बड़ा मैच है। मैच रोमांचक होते हैं। यह आखिरी ओवर तक चलता है इसलिए मजा आएगा। भारत जीतेगा
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत -पाक मैच को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते। हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से BCCI को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़?, 3000 करोड़? हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये भाजपा को बताना चाहिए। हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कहा, "ये दोनों बातें अलग-अलग है। भारत-पाकिस्तान का विषय है या ऑपरेशन सिंदूर का विषय है, उससे तुलना करते हुए कोई भी इस मैच को पसंद नहीं करेगा लेकिन खेल की एक भावना होती है। उस नाते से इसका विरोध भी जायज नहीं है। जो कुछ भी तय किया गया है, सोच-समझकर तय किया गया होगा।
Created On :   14 Sept 2025 9:56 AM IST