ब्रिटेन: लंदन में आयोजित विशाल दक्षिणपंथी मार्च हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पें, कई सुरक्षाकर्मी घायल

लंदन में आयोजित विशाल दक्षिणपंथी मार्च हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पें, कई सुरक्षाकर्मी घायल
  • हिंसा के वक्त कीर स्टार्मर अपने बेटे के साथ एमिरेट्स स्टेडियम में देख रहे थे फुटबॉल मैच
  • ब्रिटिश एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित हुआ विशाल दक्षिणपंथी मार्च
  • अरबपति एलन मस्क ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभा को संबोधित किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जब अपने बेटे के साथ लंदन के एमिरेट्स स्टेडियम में फुटबॉल मैच देख रहे थे। उस वक्त शहर में हिंसा हो रही थी। लंदन में बीते दिन शनिवार को 1 लाख से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक विशाल दक्षिणपंथी मार्च उस समय हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच झड़पें हुईं। झड़प के दौरान 26 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके साथ ही 25 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों पर लात-घूंसे बरसाए गए और बोतलों से मारा गया, उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस हिंसा की जांच में जुटी हुई और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित हुए प्रोटेस्ट को 'यूनाइट द किंगडम' नाम दिया गया, आपको बता दें रॉबिन्सन का असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है। उन्होंने राष्ट्रवादी और एंटी-इस्लाम इंग्लिश डिफेंस लीग की स्थापना की। उन्हें ब्रिटेन के सबसे प्रभावशाली दक्षिणपंथी नेताओं में से एक गिना जाता है। इस प्रदर्शन को ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है। इसको कई दक्षिणपंथी हस्तियों का समर्थन हासिल है। आयोजकों ने प्रोटेस्ट को 'यूनाइट द किंगडम' मार्च का नाम दिया, जबकि रॉबिन्सन ने भागीदारी की प्रशंसा करते हुए इसे 'देशभक्ति की लहर' करार दिया। साथ ही विरोध को 'सांस्कृतिक क्रांति' बताया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, हिंसा तब भड़की जब रॉबिन्सन के समर्थकों ने 'स्टैंड अप टू रेसिज्म' द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन से अलग करने वाली सुरक्षा लाइनों को तोड़ने की कोशिश की ।

आपको बता दें इस प्रदर्शन में टेस्ला मालिक इलॉन मस्क वीडियो के जरिए शामिल हुए। मस्क ने संबोधन के दौरान कहा हिंसा तुम्हारे पास आ रही है। या तो लड़ो या मरो। सरकार बदलनी होगी।उन्होंने ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की। मस्क ने ब्रिटेन में राजनीतिक परिवर्तन की अपील की और दावा किया कि नागरिक 'अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल करने से डरते हैं।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आयोजित विरोध प्रदर्शन की सभा में डेढ़ लाख से अधिक प्रदर्शनकारी शामिल हुए थे। इसको हाल ही के समय में आयोजित ब्रिटेन यूके में सबसे बड़ी दक्षिणपंथी सभाओं में से एक माना जा रहा है। जबकि आयोजक इससे भी अधिक संख्या होने का दावा कर रहे है। जो लोग सभा में शामिल हुए आयोजक उनको देशभक्त कह रहे है।

Created On :   14 Sept 2025 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story