मौसम अपडेट: यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग होंगे परेशान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

- यूपी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
- दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग होंगे परेशान
- जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बीते कुछ समय से भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा था। हर जगह बादल कहर बनकर बरस रहे थे लेकिन अब मानसून का दौर थमता हुआ नजर आ रहा है। पहाड़ी इलाकों में आज भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हो सकते हैं। हालांकि, यूपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बीते कुछ समय से धूप देखने को मिल रही थी, जिससे लोग बहुत ही परेशान हो रहे थे। अब बारिश होने की संभावना है तो इससे लोगों को बहुत ही राहत मिल सकती है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो, यहां पर भारी गर्मी और उमस का दौर देखने को मिलेगा। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी उमस और बढ़ी हुई गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश के कोई भी आसार नहीं है।
यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार में भारी बारिश का दौर देखने को मिलने वाला है। यहां पर तेज बारिश के साथ गरज और चमक का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइज जैसे जिलों के आसपास के जिलों में भी तेज बादल बरसने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम?
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो, यहां पर बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी। लेकिन मानसून ने अब ब्रेक मारा है। हालांकि, आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे सुरक्षित जगहों पर ही रहें। अगर कोई यात्रा पर जाने की सोच रहा है तो वो भी प्लान कैंसिल कर दे।
Created On :   13 Sept 2025 11:48 AM IST