मौसम अपडेट: एमपी में बारिश ने मारा ब्रेक, आने वाले दिनों में बरस सकता है भारी पानी, जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल

- एमपी में भारी बारिश का थमा सिलसिला
- मौसम विभाग ने कुछ दिनों बाद बारिश होने की जताई संभावना
- जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर अब थमता हुआ नजर आ रहा है। जबलपुर और सिवनी जिले को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश देखने को नहीं मिली है। हालांकि, कुछ जिलों में पानी बरसा था लेकिन उसकी स्पीड ज्यादा नहीं थी। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज पूरे दिन किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का बड़ा अलर्ट नहीं जारी होने वाला है।
कैसा रहा प्रदेश का दिन?
बीते 24 घंटों की बात करें तो, इस दौरान बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी और बालाघाट में बारिश देखने को मिली थी। साथ ही मंडला, छिंदवाड़ा और पचमढ़ी में भारी बारिश हुई है।
कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?
प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो, आज यहां पर बारिश नहीं होने वाली है। मौसम विभाग ने किसी भी तरह का अलर्ट भी जारी नहीं किया है।
कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?
प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम गया है तो तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। तापमान के बारे में जानें तो, भोपाल में 32 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 34.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 34 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी में 34 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 33 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाएगी। साथ ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज और चमक के साथ आने वाले कुछ दिनों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
Created On :   14 Sept 2025 11:39 AM IST