चोटी कांड में 22 महिलाएं प्रभावित, एक की हत्या, पुलिस भी बेखबर कि कौन काट रहा चोटी ?

22 womens peaks are cut off, not raised from secret
चोटी कांड में 22 महिलाएं प्रभावित, एक की हत्या, पुलिस भी बेखबर कि कौन काट रहा चोटी ?
चोटी कांड में 22 महिलाएं प्रभावित, एक की हत्या, पुलिस भी बेखबर कि कौन काट रहा चोटी ?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। एक माह पहले राजस्थान से शुरू हुई अपनी ही तरह की अजीब घटना का स्वरूप काफी विकराल हो गया है, अब ऐसी घटनाएं देश के और दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रही हैं। राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में चोटी कटने की वरदातें सामने आ रहीं हैं। ये मामला अजीब है, क्योंकि वारदत को रात में उस वक्त अंजाम दिया जाता है जब महिलाएं या लड़कियां गहरी नींद में होती हैं। तब चोटी चोर चोटियां काट जाता है। दिल्ली, राजस्थान,  मध्यप्रदेश, हरियाणा होते हुए ये उप्र के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, अमरोहा तक फैल गया। बुधवार रात से लेकर गुरुवार तक 22 और महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं सामने आई हैं।

यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि आए दिन कोई ना कोई नया चोटी काटने की नई घटना सामने आ रही है। पुलिस मामले में अभी तक किसी भी तरह की कोई गिरप्तारी नहीं आरोपियों को अभी तक पाई है और लोगों ने इसे भूत-प्रेत की हरकत बताना शुरू कर दिया है।

चुटिया चोर के शक में की हत्या

भूत या चुड़ैल का साया मानकर लोग हिंसक हो गए और शक के आधार पर हत्या पर उतारू हैं। मामला आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के मुटनई गांव का है जहां चुड़ैल के शक में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी।जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मानदेवी (62) भटक कर दूसरी बस्ती में पहुंच गईं। सफ़ेद साड़ी में बुजुर्ग को देखकर महिलाओं को लगा कि वो चुड़ैल है और उनकी चोटी काटने आई है। मानदेवी मिन्नतें करती रहीं और अपना पता भी बताती रहीं, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी।उनकी इतनी बेरहमी से पिटाई हुई कि उनकी मौत हो गई। भूत-प्रेत के साय से बचने के लिए लोगों ने टोने-टोटके का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

राज्यों की पुलिस के हाथ खाली

अभी तक चोटी काटने के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें एक बात समान है कि सभी महिलाओं की चोटी घर के अंदर ही कटी है। किसी भी शख्स को आते-जाते नहीं देखा गया। कुछ लोगों ने किसी अनोखी शक्ति या फिर शैतान का जिक्र जरूर किया लेकिन अभी तक कोई पुख्ता बात सामने नहीं आ सकी है लिहाजा पुलिस के हाथ खाली हैं और महिलाओं की चोटियां आखिर काट कौन रहा हैं ये अभी तक पहेली बना हुआ है।

Created On :   4 Aug 2017 11:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story