उत्तर प्रदेश में हैं सबसे ज्यादा देश के पिछड़े जिले, दूसरे नंबर पर बिहार और MP

25 percent of backward districts of country are in capital niti aayog report
उत्तर प्रदेश में हैं सबसे ज्यादा देश के पिछड़े जिले, दूसरे नंबर पर बिहार और MP
उत्तर प्रदेश में हैं सबसे ज्यादा देश के पिछड़े जिले, दूसरे नंबर पर बिहार और MP

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीति आयोग की रिपोर्ट में देश के सबसे ज्यादा पिछड़े जिलों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे नंबर पर बिहार है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने मंगलवार को एक रिपोर्ट सामने रखी जिसमें देश के 201 जिले शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के मामले में पिछड़े और बदहाल हैं। इन जिलों में 25 फीसदी जिले अकेले उत्तर प्रदेश के हैं। उसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश का नंबर है।

कांत ने पोषण, गरीबी से पीड़ित बचपन, शिक्षा और युवा व रोजगार पर भारत के ‘यंग लाइव्स लांजीट्यूडिनल सर्वे’ के प्रारंभिक निष्कर्ष को जारी करते हुए कहा, “अगर आप देश के 201 जिलों को देखें, जहां हम असफल हैं तो उनमें से 53 उत्तर प्रदेश में, 36 बिहार में और 18 मध्य प्रदेश में है।

कांत ने ये भी कहा कि जब तक इन इलाकों का नाम लेकर उन्हें शर्म नहीं दिलाई जाएगी, तब तक भारत विकास नहीं कर पाएगा। कांत ने पहले कहा था कि पूर्वी भारत के 7 से 8 राज्य हैं जो देश के पीछे खींच रहे हैं, इसलिए इन राज्यों को नाम लेकर शर्म दिलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा दक्षिण भारत के साथ कोई समस्या नहीं है। पश्चिम भारत के साथ कोई समस्या नहीं है। केवल पूर्वी भारत के साथ है, वहां के सात राज्यों और 201 जिलों की समस्या है।

कांत ने कहा, उनका नाम जाहिर कर उन्हें शर्म दिलाना चाहिए।।।नेता और सरकारी अधिकारी को यह महसूस होना चाहिए कि उन्हें दंडित किया जाएगा। 

 

Created On :   1 Nov 2017 12:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story