बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 367 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। बाढ़ के कारण और 26 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 367 हो गई है। बाढ़ से 19 जिलों की लगभग 1 करोड़ 60 लाख आबादी प्रभावित हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से प्रदेश में 26 और लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ से प्रदेश के 19 जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया प्रभावित हैं।
इसमें सबसे अधिक अररिया में 80 लोग, सीतामढ़ी एवं पश्चिमी चंपारण में 36-36, कटिहार में 35, मधुबनी में 24, किशनगंज में 23, दरभंगा में 22, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज एवं मधेपुरा में 19-19, सुपौल में 15, पूर्णिया में 9, मुजफ्फरपुर, खगड़िया एवं सारण में 77, शिवहर एवं सहरसा में 44 तथा समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। एनडीआरएफ की 28 टीमें 1152 जवानों एवं 118 बोटों के साथ, एसडीआरएफ की 16 टीम 446 जवानों एवं 92 वोट के साथ बचाव एवं राहत के काम में जुटी हैं।
अब तक 7,66,357 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 696 राहत शिविरों में 2,29,097 लोग रुके हुए हैं।
Created On :   24 Aug 2017 10:27 AM IST