शिमला के पास खाई में गिरी बस, 28 लोगों की मौके पर मौत, 9 घायल

डिजिटल डेस्क,शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में खनारी के पास आज सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि रेकांग पियो से सोलन जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को खनारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण बस रामपुर के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटनास्थल रामपुर शहर से महज पांच किलोमीटर दूर हुआ है।
पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसों में आम तौर पर 35 से 40 यात्री सवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर किन्नौर के स्थानीय लोग, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं।
Created On :   20 July 2017 12:43 PM IST