2G मामले में बरी होने के बाद ए राजा ने मनमोहन सिंह को लिखा भावुक खत

2G case : Former minister A Raja wrote a letter to Manmohan Singh
2G मामले में बरी होने के बाद ए राजा ने मनमोहन सिंह को लिखा भावुक खत
2G मामले में बरी होने के बाद ए राजा ने मनमोहन सिंह को लिखा भावुक खत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा ने 2जी मामले में बरी होने के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को एक भावुक खत लिखा है। इस खत में ए. राजा ने लिखा है कि अब जब उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया गया है तो पूर्व पीएम को उनका खुला समर्थन करना चाहिए जो वह पहले मजबूरीवश नहीं कर पाए थे। मनमोहन सिंह ने भी इस खत का जवाब अपने अंदाज में दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला कहे जाने वाले 2जी मामले में ए राजा और कनिमोई समेत कई लोग बरी हुए थे। 

इस मामले में बरी होने के बाद पहली बार मनमोहन सिंह को खत लिखते हुए राजा लिखते हैं, "एक दशक पहले इसी दिन मैंने यूएएस लाइसेंस और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर चिट्ठी लिखी थी। हममे से किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि आने वाले समय में हमारी राजनीतिक और निजी जिंदगी में कईं उतार-चढ़ाव आने वाले हैं। 2जी स्पेक्ट्रम के बारे में कुछ लोगों ने दुष्प्रचार शुरू किया और मीडिया द्वारा इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। झूठे लोग संसद और न्यायपालिक को भी गुमराह करने में कामयाब रहे। 2जी स्पेक्ट्रम से जुड़ा यह गलत प्रचार 2014 के आम चुनाव में यूपीए सरकार की हार का कारण बना और इसने मेरी जिंदगी से 7 साल ले लिए, जिसमें 15 महीने मैंने जेल में बिताया।"

 

राजा द्वारा यह खत 26 दिसंबर को लिखा गया है। इसमें राजा ने आगे लिखा है, "आपको याद होगा कि मैंने आपको कई बार आश्वस्त किया था कि 2जी की नीलामी प्रक्रिया में मैंने कोई गलती नहीं की है, बल्कि मैंने जो भी किया है वो देशहित में ही किया है। हालांकि मैं खुले तौर पर मेरा समर्थन न करने की आपकी मजबूरी को समझ रहा था। आज, मैं इस मामले में दोषमुक्त साबित हुआ। मुझे विश्वास है कि आप इसे मानेंगे कि मैं आपके अन्य कैबिनेट मंत्रियों की तरह विश्वासपात्र हूं।"

खत में राजा आगे लिखते हैं, "2जी की सच्चाई सामने आ गई है। भले ही आपने शुरू में मजबूरियों की वजह से समर्थन नहीं किया, मगर अब आपको मेरे समर्थन में आगे आना चाहिए।"

राजा के इस खत के जवाब में मनमोहन सिंह ने 2 जनवरी को उनके नाम खत लिखा। खत में पूर्व पीएम ने लिखा, "मुझे बहुत खुशी है कि 2जी मामले में आप सही साबित हुए। आपको और आपके परिवार को काफी दुख झेलना पड़ा, लेकिन सच्चाई सामने आने पर आपके सभी दोस्तों को राहत मिली है। आपको और आपके परिवार को नए साल की शुभकामनाएं।"

Created On :   5 Jan 2018 12:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story