चीफ जस्टिस की बेंच करेगी जज लोया मौत केस की सुनवाई 

3 judge bench including Chief Justice hear PILs in Judge Loya death
चीफ जस्टिस की बेंच करेगी जज लोया मौत केस की सुनवाई 
चीफ जस्टिस की बेंच करेगी जज लोया मौत केस की सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई के जज बृजगोपाल लोया की कथित संदिग्ध मौत के मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच करेगी। बता दें कि SC के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ जस्टिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि चीफ जस्टिस अपने मनमुताबिक ही केसों का बटवारा करते हैं। इन जजों ने जिन केसों को लेकर आरोप लगाए थे उनमें जज लोया की मौत के मामला का केस भी था। वहीं जजों के इन आरोपों के बाद इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था। 


इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग करने के बाद जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि इस केस के लिए उपर्युक्त बेंच बनाने की मांग की थी। बता दें कि जज लोया की मौत को लेकर सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद जज लोया की मौत के मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गईं थी। बता दें कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। वहीं इस मामले की सुनवाई अब 3 सदस्यों की बेंच करगी। इस बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी होंगे। 


क्या है मामला
बता दें कि जस्टिस बीएच लोया की 1 दिसंबर 2014 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वे सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। गुजरात के इस चर्चित मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत गुजरात पुलिस के कई आला अधिकारियों के नाम आए थे। इस मामले में अमित शाह को सीबीआई कोर्ट ने बरी किया था। हालांकि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में अमित शाह को क्लीन चिट देने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 


बता दें कि 4 जजों द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस करके चीफ जस्टिस पर सवाल खड़े करने के बाद से ही जस्टिस बृजगोपाल लोया की मौत के मामले पर सवाल खड़े होने लगे थे। कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों से जांच कराने की मांग की थी। इस केस को लेकर मुंबई हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।


जज लोया के बेटे ने मानी थी सामान्य मौत
4 जजों की प्रेस कॉफ्रेंस के बाद सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज बृजगोपाल लोया की मौत के मामले में उनके बेटे अनुज लोया ने मीडिया से अपील की थी कि उन्हें परेशान न किया जाए। उनके पिता की मौत संदिग्ध नहीं है। वे जांच रिपोर्ट से संतुष्ट हैं। वे अपने पिता की मौत को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। 

Created On :   20 Jan 2018 4:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story