- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 3 labourers die of suffocation from gas leakage in a Meerut’s factory
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी : मेरठ के एक कारखाने में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत
हाईलाइट
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मांस कारखाने में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।
- यह तीनों मांस कारखाने के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे और गैस लीक होने के बाद बेहोश हो गए थे।
- उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
डिजिटल डेस्क, मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मांस कारखाने में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। यह तीनों मांस कारखाने के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे और गैस लीक होने के बाद बेहोश हो गए थे। उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस दोषियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मजदूरों की मौत से घबराए फैक्ट्री कर्मचारियों ने तीनों मजदूरों के शव वहीं, छोड़कर फरार हो गए थे।
Meerut: 3 people dead due to an alleged gas leak in a meat factory in Alipur. Rajesh Pandey, SSP Meerut says,'manager of the factory has been taken into custody. Case will be registered against the culprit. Investigation is underway.' (19.07.18) pic.twitter.com/wgyqZupzOy
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2018
मेरठ एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने कहा, यह घटना खरखौदा क्षेत्र के अलीपुर के अल यासिर मीट प्लांट की है। तीन मजदूर मांस कारखाने के सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए आए थे। गैस रिसाव के कारण वो बेहोश हो गए और जब हम उन्हें अस्पताल ले गए तो वो पहले ही मर चुके थे। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। कारखाने के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मीट प्लांट पूर्व भारतीय समाजवादी पार्टी सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक का बताया जा रहा है। कारखाने के मालिक ने मृत व्यक्तियों के परिवार को 2.5 लाख देने का वादा किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मानसून की पहली बारिश में धंसी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सड़क
दैनिक भास्कर हिंदी: मेरठ के रामलील मैदान में किशोरी के साथ गैंगरेप, कस्बे से किया था अपहरण
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय रंग में रंगी नजर आई महारानी मैक्सिमा, मेरठ के लिसाड़ी गांव का किया दौरा
दैनिक भास्कर हिंदी: 27 मई को PM मोदी करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत