बिहार में 84़ 76 लाख लाभार्थियों को दी गई 3 महीने की अग्रिम पेंशन राशि : सुमो
पटना, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री वृद्घजन पेंशन योजना के लाभार्थियों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य के कुल 84़ 76 लाख वृद्घ, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों को तीन महीने की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने बुधवार को बताया, मुख्यमंत्री वृद्घजन पेंशन योजना के लाभुकों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत राज्य के कुल 84़ 76 लाख वृद्घ, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों को तीन महीने यानी मार्च, अप्रैल और मई, 2020 की अग्रिम पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है।
मोदी ने कहा कि कुल 84़ 76 लाख में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 66़ 59 लाख वृद्घ, विधवा व दिव्यांग तथा मुख्यमंत्री वृद्घजन पेंशन योजना के 18़16 लाख लाभुक हैं।
उन्होंने बताया, केंद्र व राज्य सरकार मिल कर प्रति लाभुक प्रति महीने कुल 400 रुपये की दर से पेंशन प्रदान करती हैं। आमतौर पर मार्च-मई की पेंशन राशि का भुगतान जून तक होता था, लेकिन महामारी से उत्पन्न विशेष परिस्थिति में मार्च से मई माह तक का अग्रिम भुगतान करने का निर्णय लिया गया।
इसके पूर्व के वित्त वर्ष 2019-20 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 3,138 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें भारत सरकार द्वारा दी गई 1,196 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। वर्ष 2020-21 में सभी 84़ 76 लाख लाभुकों को अप्रैल-मई की अग्रिम पेंशन राशि के तौर पर 721़3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
Created On :   21 April 2020 9:30 PM IST