पत्नी का सही इलाज न करने की शिकायत, हॉस्पिटल स्टाफ ने पति को मार डाला

32 Year Old Man Allegedly Dies After Being Thrashed By Hospital Staff
पत्नी का सही इलाज न करने की शिकायत, हॉस्पिटल स्टाफ ने पति को मार डाला
पत्नी का सही इलाज न करने की शिकायत, हॉस्पिटल स्टाफ ने पति को मार डाला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने गए पति की हॉस्पिटल स्टाफ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पति का कसूर बस इतना था कि उसने पत्नी का सही तरह से इलाज न होने की शिकायत की थी। मामला साउथ-वेस्ट दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके का है। घटना मंगलवार की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जबकि हॉस्पिटल के सीनियर अफसरों ने आरोपों को नकार दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जफरपुर इलाके में रहने वाला सोनू (32 साल) रविवार को अपनी दिव्यांग पत्नी के इलाज के लिए राव तुला राम (RTR) हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था। डॉक्टर्स द्वारा पत्नी के इलाज से वह संतुष्ट नहीं था। उसने डॉक्टर्स से सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की।

वहीं सोनू की पत्नी का आरोप है- ""मेरा ठीक से इलाज नहीं करने पर सोमवार को पति की स्टाफ से कहासुनी हुई थी। इसके बाद कुछ लोग उन्हें दूसरे कमरे में खींचकर ले गए और मारपीट की। इसमें जख्मी हुए पति की मौत हो गई।"

इस पूरे मामले पर हॉस्पिटल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट संगीता बसु ने कहा कि, ""हमने अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जैसा फैमिली का आरोप है, अब तक मारपीट का कोई सबूत नहीं मिला।

Created On :   14 Feb 2018 6:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story