चेन्नई हवाईअड्डे से 5 सोना तस्कर गिरफ्तार

5 gold smugglers arrested from Chennai airport
चेन्नई हवाईअड्डे से 5 सोना तस्कर गिरफ्तार
चेन्नई हवाईअड्डे से 5 सोना तस्कर गिरफ्तार
हाईलाइट
  • चेन्नई हवाईअड्डे से 5 सोना तस्कर गिरफ्तार

चेन्नई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। चेन्नई हवाईअड्डे पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार को दुबई से लौटे 5 व्यक्तियों को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इस दौरान सोना तस्कर के पास से 3.5 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी बाजार में 1.85 करोड़ कीमत है।

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे कस्टम आयुक्त द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अमीरात फ्लाइट द्वारा दुबई से आए चार यात्रियों की सोमवार को शक के आधार पर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान 114 ग्राम के दो सोने के पेस्ट यात्री के फेस मास्क के अंदर सिले हुए पाए गए और उससे 50 ग्राम की एक सोने की चेन भी बरामद की गई।

बाकी बचे तीन लोगों ने पुछताछ के दौरान कबूला की उनके मलाशय में सोने के पेस्ट के बंडल छिपाए गए हैं।

तीनों के मलाशय से सोने पेस्ट के 16 बंडल बरामद किया गया।

कुल जब्त किए गए 1.84 किलोग्राम सोने का मूल्य 97.82 लाख रुपये है, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   10 Nov 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story