कासगंज: CM आदित्यनाथ से मिला चंदन का परिवार, घर पर फहराया गया 50 फीट ऊंचा तिरंगा
फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, कासगंज। 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले युवक चंदन गुप्ता के घर पर पचास फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले रहे चंदन गुप्ता की झड़प के बाद भड़की हिंसा में गोली लगने से मौत हो गई थी।
चंदन गुप्ता का परिवार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। योगी से मिलकर परिवार ने अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। परिजनों ने चंदन को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। हालांकि, सीएम ने इस मामले में परिवार को कोई जवाब नहीं दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस बीच बुधवार को चंदन के घर पर 50 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। हिंदू संगठन इसके बाद से ही चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।
मंगलवार को चंदन गुप्ता की हत्या मामले में तीसरा आरोपी सलमान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य दो आरोपी राहत कुरैशी और सलीम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि चंदन की हत्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद ऐक्शन तेज हो गया है और यूपी सरकार के आदेश पर प्रशासन की तरफ से चंदन की मौत की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित की गई है।
Created On :   7 Feb 2018 6:37 PM IST