अमेरिका के यूनाइटेड सिख मिशन ने दी वित्तीय सहायता, स्वर्ण मंदिर में किया गया 525 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित

525 KW solar power plant installed in Golden Temple
अमेरिका के यूनाइटेड सिख मिशन ने दी वित्तीय सहायता, स्वर्ण मंदिर में किया गया 525 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित
स्वर्ण मंदिर में सौर ऊर्जा अमेरिका के यूनाइटेड सिख मिशन ने दी वित्तीय सहायता, स्वर्ण मंदिर में किया गया 525 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। अमेरिका स्थित यूनाइटेड सिख मिशन की वित्तीय सहायता से मंगलवार को अमृतसर में सबसे पवित्र सिख धर्मस्थलों में से एक हरमिंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है, में 525 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया गया। यूनाइटेड सिख मिशन के अध्यक्ष रशपाल सिंह ढींडसा ने यहां मीडिया से कहा, हमारा मिशन श्री दरबार साहिब में चौबीसों घंटे स्वच्छ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जिससे इसके वार्षिक बिजली बिल का 33 प्रतिशत बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह स्थिरता और ग्लोबल वामिर्ंग को कम करने की दिशा में एक प्रयास है, जो 2,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन को बचाने में मदद करेगा। सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने में पांच महीने का समय लगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने यूनाइटेड सिख मिशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह में जल्द ही 78 किलोवाट और गुरुद्वारा बीर बाबा बुद्ध साहिब में 700 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।

यह देखते हुए कि दरबार साहिब का मासिक बिजली बजट लगभग 50-60 लाख रुपये है, उन्होंने वैश्विक सिख समुदाय से अक्षय ऊर्जा के साथ दरबार साहिब को सशक्त बनाने की पहल में योगदान देने का आग्रह किया।

(आईएएनएस)

Created On :   26 Oct 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story