रियायती उर्वरकों के लिए किसानों को 65,000 करोड़

65,000 crores to farmers for subsidized fertilizers
रियायती उर्वरकों के लिए किसानों को 65,000 करोड़
रियायती उर्वरकों के लिए किसानों को 65,000 करोड़
हाईलाइट
  • रियायती उर्वरकों के लिए किसानों को 65
  • 000 करोड़

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार आगामी फसल सीजन के लिए किसानों को सब्सिडी वाले उर्वरकों के लिए 65,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।

सरकार के अनुसार, सब्सिडी दरों पर उर्वरकों की बढ़ी आपूर्ति से 14 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।

उर्वरक की खपत, जो 2016-17 में 499 लाख मीट्रिक टन थी, 2020-21 में बढ़कर 673 लाख मीट्रिक टन होने की उम्मीद है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि 571 लाख मीट्रिक टन के 2019-20 में वास्तविक उपयोग की तुलना में उर्वरक उपयोग 17.8 प्रतिशत है।

एएनएम

Created On :   12 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story