फिर बेपटरी ट्रेन, शक्तिपुंज एक्स. के डिब्बे ट्रैक से उतरे

7 coaches of Shaktipunj Express derail in UP no injuries
फिर बेपटरी ट्रेन, शक्तिपुंज एक्स. के डिब्बे ट्रैक से उतरे
फिर बेपटरी ट्रेन, शक्तिपुंज एक्स. के डिब्बे ट्रैक से उतरे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश में रेल हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि यूपी के सोनभद्र में गुरुवार सुबह एक और ट्रेन बेपटरी हो गई। उत्तर प्रदेश में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। ये हादसा यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ है, जहां फफराकुंड के पास ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सोनभद्र मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित है। गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 बजे पर पार किया था, जिस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतरे। इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे।

आपको बता दें कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है। पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार रेल दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।

Created On :   7 Sep 2017 3:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story