कश्मीर में बर्फीला तूफान मचा सकता है तबाही, अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नॉर्थ इंडिया में ठंड का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने कश्मीर में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक बर्फीले तूफान का सबसे ज्यादा खतरा घाटी के सात जिलों में है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गुरुवार शाम तक बर्फीले तूफान का खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने को भी कहा है। आपको बता दें कि कश्मीर में बुधवार से मौसम ने करवट बदली है और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है।
इन जिलों में तूफान मचा सकता है तबाही
जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमे अनंतनाग, कुलगाम, बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा और गांदरबल शामिल हैं। इन इलाकों में कभी बर्फीला तूफान तबाही मचा सकता है। अफरवट, साधना पास, पवित्र गुफा, महागुंस टॉप और सोनमर्ग में बुधवार तड़के से हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम तक रुक रुककर जारी रहा। बर्फबारी के चलते कुपवाड़ा-टंगडार मार्ग यातायात के लिए बंद किया गया। मालूम हो कि इसी मार्ग पर साधना पास के निकट सात जनवरी को बर्फीले तूफान की चपेट में आकर 11 लोग मारे गए थे।
तापमान बना रहा नए-नए रिकॉर्ड
वहीं कश्मीर में पार हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। करगिल में तापमान माइनस 19 डिग्री पर पहुंच गया है। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.6 डिग्री नीचे दर्ज हुआ। काजीगुंड में माइनस 4 तो कुपवाड़ा में माइनस 2 डिग्री। वहीं पहलगाम में माइनस 5 तो गुलमर्ग में तापमान बीती रात माइनस 11 डिग्री तक पहुंच गया।
यलो अलर्ट पर टीम
बर्फीले तूफान की चेतावनी को देखते हुए डिज्स्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर जावेद मुस्तफा मीर ने जम्मू-कश्मीर के डेप्यूटी कमिश्नरों को एतियात बरतने को कहा है। पुलिस, SDRF, फायर सर्विसेज और दूसरी रेस्क्यू एजेंसीज को राज्य में यलो अलर्ट पर रखा गया है। अगर मौसम बिगड़ता है तो इन इलाकों में वाहनों का आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी।
Created On :   18 Jan 2018 10:22 AM IST