दिल्ली की 'करोड़पति' नौकरानियां चढ़ीं क्राइम ब्रांच के हत्थे

7 millionaire maids are arrested in delhi
दिल्ली की 'करोड़पति' नौकरानियां चढ़ीं क्राइम ब्रांच के हत्थे
दिल्ली की 'करोड़पति' नौकरानियां चढ़ीं क्राइम ब्रांच के हत्थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां घरों में काम करने वाली 7 करोड़पति नौकरानियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि यह नौकरानियां घरों में काम करने के बहाने चोरी और लूटपाट कर रफूचक्कर हो जाती थी। क्राइम ब्रांच ने एक संगठित गिरोह की 7 महिलाओं को दबोच लिया है। बता दें कि इन शातिर नौकरानियों के पास से पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये की गोल्ड और डायमंड जूलरी भी बरामद की है। इसी के ही साथ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हौज खास और मियांवाली नगर थाने में दर्ज चोरी के 3 मामलों में 100% जूलरी इनके पास से मिली है।

पुलिस का कहना है इस गिरोह की इन 7 महिलाओं की गिरफ्तारी से ग्रेटर कैलाश, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, रजौरी गार्डन, मंगोलपुरी, सरिता विहार, हौज खास, मियांवाली नगर और नोएडा में दर्ज चोरी के 9 केस भी सुलझ गए हैं। इनमें से 5 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच ही कर रही थी। खास बात यह थी कि इस गिरोह की महिलाएं ज्यादातर दिल्ली-NCR के पॉश इलाकों में स्थित कोठियों और फ्लैट्स में ही मेड की नौकरी करती थीं। यहां मालिकों का भरोसा जीतने के बाद चंद दिनों के अंदर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डालती थीं। 

डीसीपी डॉ. रामगोपाल नाईक ने बताया, दिल्ली-NCR में पिछले दिनों एक के बाद एक बहुत से मामले सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ऐसे 5 मामलों की तफ्तीश में जुट हुई थी। पिछले दिनों मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गाजीपुर बस डिपो के पास रेड डालकर गिरोह की 5 महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि गिरोह की 2 महिला सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

ध्यान बंटा कर करती थी चोरी


जितनी महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं वो सभी बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली हैं। पूछताछ में पता चला कि महिलाएं 2-2 के ग्रुप में घरों में काम करती थी। पहले वो बहुत अच्छा काम कर घरवालों को इम्प्रेस करती थी। फिर कोई बहाना बना घरवालों का ध्यान बंटा कर अलमारियों के ताले खोलकर उनमें से कीमती सामान, कैश, जूलरी आदि चुरा लेती थी। चोरी कर ये नौकरानियां सभी समान को साड़ी या शॉल में छुपाकर निकल जाती थीं। 

दिल्ली में नहीं बिहार मे ही बेचती थी चोरी का समान


पुलिस ने जब कुछ मामलों की जांच की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उनमें कुछ चेहरे कॉमन पाए गए। पूछताछ में यह भी पता चला कि इन महिलाओं को असली और नकली गहनों की इतनी अच्छी पहचान थी कि चोरी के दौरान वे केवल असली जूलरी ही चुराती थीं। चोरी का माल भी ये बिहार के रहने वाले एक जूलर के जरिए ठिकाने लगाती थीं, क्योंकि इन्हें लगता था कि अगर उन्होंने दिल्ली में चोरी का माल बेचने की कोशिश की, तो वे पकड़ी जाएंगी। 

Created On :   30 Nov 2017 10:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story