दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बदला नोटों से भरा बैग

a bag full of notes at exchange the Dwarka mor Metro station
दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बदला नोटों से भरा बैग
दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बदला नोटों से भरा बैग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहीं जाने की जल्दी में अगर आपका नोटों से भरा बैग बदल जाए तो कुछ पल के लिए आपकी सांसें जरूर रूक जाएंगी। ऐसा ही एक वाकया दिल्ली मेट्रो में एक शख्स के साथ हुआ। दिल्ली मेट्रो के द्वारका मोड़ स्टेशन पर जल्दबाजी में दो लोगों के बैग एक-दूसरे के साथ एक्सचेंज हो गए। दरअसल एक शख्स जल्दबाजी में अपना बैग छोड़ स्कैनर के पास से मिलता जुलता दूसरा बैग उठाकर चला गया। जो बैग स्कैनर पर छूट गया था उसमें 1 लाख से ज्यादा रुपये थे। बाद में सीआईएसएफ और कस्टमर केयर सेंटर अधिकारियों की मदद से दोनों को उनके बैग बिना कुछ गायब हुए मिल गए। 

सीआईएसएफ के एक अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि यह वाकया सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे का है। नंगली विहार के रहने वाले अमरेश चंद ने द्वारका मोड़ स्टेशन पर तैनात शिफ्ट इंचार्ज एसआई एसके पाली को बताया कि चेकिंग पॉइंट पर लगे बैगेज स्कैनर से कोई उनका बैग उठाकर ले गया है। वहां दूसरा बैग लावारिस हालत में वहीं पड़ा है। इस जानकारी को पाते ही सीआईएसएफ की टीम अलर्ट हो गई। 

सीआईएसएफ की टीम ने सीनियर अफसरों को सूचित किया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया लिया। जिसके बाद जब बैग की चेकिंग की गई तो उसमें कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। फिर स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में बैग खोला गया। उसमें 1 लाख 4 हजार 795 रुपये थे। सीआईएसएफ टीम ने बैग स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करवा दिया। अमरेश को ऑफिस जाने में देरी हो रही थी, इसलिए वह अपनी कॉन्टैक्ट डीटेल्स देकर चले गए। 

कुछ देर बाद हरियाणा के पलवल के रहने वाले 49 वर्षीय टेक चंद स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन कंट्रोलर को बताया कि ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी वह अपना बैग स्टेशन के बैगेज स्कैनर पर ही भूलकर किसी और का बैग उठाकर ले गए थे। उन्होंने बताया कि बैग में पैसे भी थे। इसके बाद स्टेशन कंट्रोलर ने अमरेश को बुलाया। सारी जानकारी के बाद पता चला कि बैग टेक चंद का ही है। जरूरी जानकारी लेने के बाद दोनों को उनके बैग दे दिए गए।
 

Created On :   28 Nov 2017 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story