जियो के 12 लाख ग्राहकों का 'डाटा लीक' मामले में युवक गिरफ्तार

A boy arrested in jio data leak case of consumer
जियो के 12 लाख ग्राहकों का 'डाटा लीक' मामले में युवक गिरफ्तार
जियो के 12 लाख ग्राहकों का 'डाटा लीक' मामले में युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। जियो के लगभग 12 लाख ग्राहकों का डाटा लीक होने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने चुरू जिले से 24 वर्षीय छात्र इमरान छीपा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह चोरी का नहीं, बल्कि अनधिकृत तरीके से डाटा तक पहुंचने का मामला है। चुरू जिले के अवर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार फौजदार ने बताया कि मुंबई पुलिस दल ने राजस्थान पुलिस की मदद से सुजानगढ़ निवासी इमरान छीपा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त तुषार दोशी ने कहा, यह चोरी का मामला नहीं है। हालांकि शिकायत दर्ज करते समय इसे चोरी का मामला बताया गया था। अब यह लगभग तय है कि वह अनधिकृत तरीके से डाटा तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने गोडेडी से मेजीकापीके के नाम से एक वेबसाइट पंजीकृत करायी थी।

मुंबई में जियो डाटा उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने आईपी पते के आधार पर चुरू पहुंचकर इमरान छीपा से पूछताछ की और आज उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कम्प्यूटर और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है। ऐसी आशंका है कि इन उपकरणों का उपयोग डाटा लीक करने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छात्र ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह वेबसाइट के जरिये जियो उपभोक्ताओं का डाटा उपलब्ध कराता था। आरोपी छात्र ने गिरफ्तारी के डर से अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा था।

Created On :   13 July 2017 8:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story