दिल्ली: लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो शूट करने वाला कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार

A call center owner arrested, who shot video of a beaten girl in Delhi
दिल्ली: लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो शूट करने वाला कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार
दिल्ली: लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो शूट करने वाला कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार
हाईलाइट
  • उत्तम नगर थाने में लड़की ने दर्ज कराई रेप की शिकायत
  • कॉल सेंटर के चपरासी को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
  • शुक्रवार को पुलिस ने रोहित को किया था गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लड़की की पिटाई के आरोपी रोहित के बाद पुलिस ने उस कॉल सेंटर मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने घटना का वीडियो बनाया था। कॉल सेंटर मालिक अली हसन के अलावा चपरासी राजेश को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि बेरहमी से लड़की से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा था।

इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को लड़की से मारपीट के आरोपी रोहित तोमर को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से ही रोहित फरार था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में रोहित को लड़की से मारपीट करते साफतौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रही युवती की शिकायत पर दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। दावा किया जा रहा था कि वीडियो दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने का है, लेकिन तिलक नगर पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था।

 

 

Created On :   15 Sept 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story