रुपयों के लेन-देन में सिर कुचलकर दोस्त की हत्या
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। केशवपुरम इलाके में एक दोस्त ने साथी को पत्थर से पीटकर मार डाला। घटना के पीछे रुपयों का लेनदेन प्रमुख वजह के रूप में निकल कर सामने आई है। मरने वाले का नाम जय सिंह उर्फ जसीम (30) है। हत्यारोपी वारदात के बाद भी घंटों तक शव के पास ही मौजूद रहा।
इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष महाराजगंज यूपी का रहने वाला है। सुभाष (51) ने जिस जय सिंह की हत्या की उससे उसका 59 हजार रुपये का लेनदेन था। बार बार कहने के बाद भी जयसिंह रुपये वापिस नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनो के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े में सुभाष ने पत्थर सिर पर मारकर जय सिंह की हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, दोनो दोस्त लंबे समय से एक फैक्टरी में साथ काम कर रहे थे। फैक्टरी महाबंद के चलते बंद हो गई। गांव से सुभाष के बच्चे और पत्नी फोन करके पैसों की डिमांड कर रहे थे। इसी दबाब में सुभाष ने जयसिंह से अपने रुपये मांगे। पता चला है कि आरोपी ने फोन करके खुद ही पुलिस को दोस्त का कत्ल कर देने की खबर दी।
-- आईएएनएस
Created On :   29 April 2020 8:01 PM IST