एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ की पार्टी के नेताओं को नसीहत, चिट्ठी वायरल 

A letter of Kamal Nath has recently gone viral,instructed the Congress leaders to take care of issues
एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ की पार्टी के नेताओं को नसीहत, चिट्ठी वायरल 
एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ की पार्टी के नेताओं को नसीहत, चिट्ठी वायरल 
हाईलाइट
  • एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की चिट्ठी वायरल
  • एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ की पार्टी के नेताओं को नसीहत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले अपने मेनिफेस्टो में संघ की शाखाओं पर बैन लगाने को लेकर विवादों में घिरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। हाल ही में कमलनाथ की एक चिट्ठी वायरल हुई है। इसके जरिए उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संघ, राष्ट्रीय मुद्दों और अन्य कई मुद्दों पर बोलने से पहले विवादित मुद्दों पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी है।

संघ को लेकर बवाल
मध्य प्रदेश में संघ को लेकर बवाल उस वक्त से शुरू हुआ जब कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा बढ़ गया था। कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा है कि शासकीय परिसरों में आरएसएस की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाएंगे। शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त करेंगे। इस घोषणा के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। 

 

 

Created On :   16 Nov 2018 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story