एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ की पार्टी के नेताओं को नसीहत, चिट्ठी वायरल
- एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की चिट्ठी वायरल
- एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ की पार्टी के नेताओं को नसीहत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले अपने मेनिफेस्टो में संघ की शाखाओं पर बैन लगाने को लेकर विवादों में घिरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। हाल ही में कमलनाथ की एक चिट्ठी वायरल हुई है। इसके जरिए उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संघ, राष्ट्रीय मुद्दों और अन्य कई मुद्दों पर बोलने से पहले विवादित मुद्दों पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी है।
संघ को लेकर बवाल
मध्य प्रदेश में संघ को लेकर बवाल उस वक्त से शुरू हुआ जब कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा बढ़ गया था। कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा है कि शासकीय परिसरों में आरएसएस की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाएंगे। शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त करेंगे। इस घोषणा के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
कमलनाथ ने चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस नेता धार्मिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर टिप्पणी ना करें। न्यायालय में लंबित मामलों पर टिप्पणी से बचें, इसके साथ ही विपक्षी नेताओं पर अपमानजनक टिप्पणी से भी परहेज़ करें, बिना प्रमाण किसी पर भी आरोप ना लगाएं। कमलनाथ ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा कि कांग्रेस भारतीय संविधान, सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग निर्देशों का पालन करती है और मुझे आशा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।
Created On :   16 Nov 2018 12:29 PM IST