हाथरस मामले के आरोपी लवकुश के घर से लाग दाग वाली शर्ट बरामद
- हाथरस मामले के आरोपी लवकुश के घर से लाग दाग वाली शर्ट बरामद
हाथरस (उत्तर प्रदेश), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम के सदस्यों ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के दौरान आरोपी लवकुश के घर पर छापेमारी की। तलाशी में सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से लाग दाग वाली एक शर्ट मिली है।
इसके बाद इस बात को लेकर संदेह बढ़ गया है कि कहीं इस शर्ट पर खून के निशान तो नहीं हैं। एजेंसी के अधिकारियों ने यह कहते हुए शर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है कि इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, क्योंकि यह लाल निशान खून के भी हो सकते हैं। हालांकि आरोपी के परिवार ने ऐसे दावों का खंडन किया है।
परिवार ने कहा कि आरोपी का बड़ा भाई रवि एक फैक्ट्री में पेंटर का काम करता है और इसी वजह से उसके कपड़ों पर रंग के लाल धब्बे लगे हुए हैं।
लवकुश के छोटे भाई ललित ने संवाददाताओं को बताया, सीबीआई दो घंटे से अधिक समय तक घर में रही और उन्होंने सब कुछ खोजा, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। इसलिए उन्होंने लाल रंग के धब्बे वाली शर्ट को उठाया और उसे अपने साथ ले गए।
ललित ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया।
19 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित रूप से चार सितंबर को चार आरोपियों ने दुष्कर्म किया और फिर उसका गला घोंटा गया। बाद में दिल्ली के एक सरकारी अस्पतााल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है।
सीबीआई की टीम पिछले चार दिनों से हाथरस के बुलगड़ी गांव में है और उसने पीड़िता के पिता और भाइयों से भी बातचीत की है।
सीबीआई के अधिकारी पीड़ित के भाइयों में से एक को अपराध स्थल पर भी ले गए थे। पीड़िता की मां और चाची भी गांव के बाहरी इलाके में स्थित अपराध स्थल, बाजरे के खेत में गई थीं।
सीबीआई टीम ने गुरुवार को सभी चार आरोपियों के घरों का दौरा किया और उनके परिवार के सदस्यों से व्यापक पूछताछ की।
इस बीच, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सामूहिक बलात्कार मामले में अपनी जांच पूरी करने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी ने 30 सितंबर को अपनी जांच शुरू की थी और पीड़ित परिवार के सदस्यों, आरोपियों के परिवार और अन्य ग्रामीणों के बयान लिए थे।
एकेके/आरएचए
Created On :   16 Oct 2020 8:00 PM IST