गौमांस रखने के शक में फिर हिंसा, नागपुर के पास भीड़ ने युवक को पीटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में गौमांस की आड़ में सांप्रदायिक हिंसा ने इन दिनों एक बड़ा रूप ले लिया है। नागपुर के भारसिंगी गांव में ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को गौमांस ले जाने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। पीड़ित का नाम सलीम बताया जा रहा है।
पीड़ित की पत्नी जर्रीन ने बताया कि सलीम इस्माईल शहा अपनी दोपहिया पर मांस जरूर ले जा रहा था, लेकिन वह गौमांस नहीं मटन था। एक कार्यक्रम में देने के लिए वह अपनी गाड़ी में इसे ले जा रहा था, लेकिन लोगों ने उसे गौमांस समझ लिया और शक के आधार पर सलीम को पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने सलीम को पीट-पीटकर लगभग अधमरा कर दिया।
सलीम नाम के इस शख्स को इलाज के लिए नागपुर के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं जलालखेड़ा पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौमांस को लेकर लोगों द्वारा हिंसा भड़काने का मामला पिछले महीने हरियाणा के बल्लभगढ़ में भी सामने आया था, उस वक्त लोकल ट्रेन में सफर कर रहे जुनैद पर लोगों ने गौमांस ले जाने का इल्जाम लगाते हुए हमला बोल दिया था। इस हादसे में युवक की मौत हो गई थी।
इसी तरह बीते दिनों झारखंड के गिरिडीह ज़िले में एक घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने पर करीब 200 लोगों की भारी भीड़ ने एक मुस्लिम को बुरी तरह पीटकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया था।
Created On :   13 July 2017 9:33 AM IST