जहर खाने वाले शख्स की अस्पताल ले जाते समय हादसे में मौत

A person who consumed poison died in an accident on his way to hospital
जहर खाने वाले शख्स की अस्पताल ले जाते समय हादसे में मौत
जहर खाने वाले शख्स की अस्पताल ले जाते समय हादसे में मौत

हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना में रविवार को अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए जा रहे जहर खाए व्यक्ति की मौत हो गई।

हादसा कामरेड्डी जिले के उगरवई स्टेज के पास हुआ जब एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराई।

पुलिस के अनुसार, येलारेड्डी गांव के निवासी ने कुछ व्यक्तिगत परेशानी के चलते जहर खा लिया था। उसे एंबुलेंस में पड़ोस के राजन्ना सिरकिला जिले के येलारेडिपेट स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था।

Created On :   26 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story