पन्नीरसेल्वम के डिप्टी सीएम पद को मिली चुनौती, मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर

A petition was filed challenging O Pannerselvam taking oath as deputy CM
पन्नीरसेल्वम के डिप्टी सीएम पद को मिली चुनौती, मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर
पन्नीरसेल्वम के डिप्टी सीएम पद को मिली चुनौती, मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट में मंगलवार को AIADMK नेता ओ पन्नीरसेल्वम के खिलाफ याचिका दायर की गई है। यह याचिका वकील वी एलंगोवन द्वारा असंवैधानिक तौर पर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के खिलाफ की गई है। वकील का कहना है कि संविधान में डिप्टी सीएम पद का कोई प्रोविजन ही नहीं है। फिर उन्होंने किस आधार पर डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ली है। वे संवैधानिक तौर पर एक मंत्री पद के लिए शपथ ले सकते हैं, लेकिन डिप्टी सीएम की नहीं।

वी एलंगोवन ने कोर्ट से मांग की है कि वे पन्नीरसेल्वम से पूछे की उन्होंने किस आधार पर डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण की है और वे इस पद पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि पन्नीरसेल्वम ने 21 अगस्त को सीएम पलानीस्वामी खेमे से हाथ मिलाते हुए डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण की थी।

Created On :   30 Aug 2017 12:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story