दोस्त से किशोरी का बलात्कार कराके वीडियो वायरल करने वाले धरे गये

A video was raped by a friend, who made the video viral
दोस्त से किशोरी का बलात्कार कराके वीडियो वायरल करने वाले धरे गये
दोस्त से किशोरी का बलात्कार कराके वीडियो वायरल करने वाले धरे गये

गौतमबुद्ध नगर, 13 मई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने किशोरी का दुष्कर्म करते हुए पहले वीडियो बनाया। उसके बाद इस एमएमएस को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

इस मामले में सेक्टर 49 थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य घटना में दुष्कर्म की धमकी देने वाले को भी गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाली घटना की पीड़िता बरौला गांव में रहती है। पीड़िता के साथ घटना 6 मई को घटित हुई थी।

घटना उस वक्त हुई जब लड़की अपने दोस्त के साथ सब्जी लेने गयी थी। वापस आते हुए तीन युवक किशोरी और उसके दोस्त को सूनसान इलाके पर ले गये और दोस्त से दुष्कर्म कराकर पीड़िता का एमएमएस बना लिया। यह एमएमएस तीनों आरोपियों ने वायरल कर दिया। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार को सुबह के वक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरी घटना सेक्टर 74 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली युवती के उत्पीड़न से संबंधित है। इस घटना में आरोपी ने कथित रुप से पीड़िता को वीडियो कॉल की। उसके बाद दुष्कर्म करने की धमकी दी। पुलिस ने इस बाबत भी थाना 49 में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को वीडियो कॉल करके पिस्तौल दिखाई। साथ ही उसने हथियार के बल पर शिकायतकर्ता को बलात्कार करने की धमकी भी दी। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Created On :   13 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story