आधार पंजीकरण में आनाकानी मतलब 'भ्रष्ट गतिविधि '

Aadhar Card Registration : action will be taken if agencies deny for registration
आधार पंजीकरण में आनाकानी मतलब 'भ्रष्ट गतिविधि '
आधार पंजीकरण में आनाकानी मतलब 'भ्रष्ट गतिविधि '

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आधार नंबर जारी करने वाले प्राधिकरण यूआईडीएआई ने उससे जुड़ी पंजीकरण एजेंसियों को पंजीकरण नहीं करने के मामले में कड़ी चेतावनी दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा है कि तकनीकी व्यवधान और ऐसे ही दूसरे बहाने बनाकर नागरिकों का पंजीकरण करने से इनकार करने को भ्रष्ट गतिविधि माना जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि तय नियमों का उल्लंघन करने पर एजेंसियों पर जुर्माना और बार बार गड़बड़ी होने पर उन्हें काली सूची में डाला जा सकता है।

यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, 'हमें इस बारे में कई शिकायतें मिल रहीं हैं कि हमारी वेबसाइट पर सूचीबद्ध आधार पंजीकरण करने वाले केन्द्रों पर पंजीकरण नहीं किया जा रहा है। कोई न कोई बहाना बनाकर पंजीकरण करने से इनकार किया जा रहा है। इस तरह की बहानेबाजी भ्रष्ट गतिविधि मानी जाएगी।'

पांडे ने कहा, 'इसकी कोई वजह नहीं है कि पंजीकरण एजेंसियां मशीन खराब होने या तकनीकी खराबी होने का बहाना बनाकर लोगों का पंजीकरण नहीं करें। आपरेटर ही हमारी वेबसाइट पर सेवाओं को सूचीबद्ध करता है। इसके अलावा प्रत्येक ऑपरेटर को हर 10 दिन में अपने पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होता है। इससे संकेत मिलता है कि वह कामकाज करने की स्थिति में हैं। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वाली एजेंसी पर पहली बार में 10,000 रुपए और दूसरी बार करने पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके बाद भी भ्रष्ट गतिविधि में लिप्त रहने वाली एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जाएगा।'

देशभर में आधार पंजीकरण कराने के लिये 25,000 केन्द्र हैं। सरकार ने इन सभी केन्द्रों को बाहरी और निजी कार्य स्थल से हटकर सरकारी और नगर निगम परिसरों में स्थानांतरित होने को कहा है। ऐसा होने पर ये एजेंसियां सीधे सरकारी निगरानी में आ जाएंगी।

Created On :   4 July 2017 7:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story