केजरीवाल सरकार के दिल्ली में तीन साल पूरे, आज जनता से होंगे रूबरू
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। बुधवार को दिल्ली सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए है। आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन साल पूरे होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता से रूबरू होंगे। केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्री जनता के सवालों का जवाब देंगे।
गौरतलब है कि अपने तीन साल के कार्यकाल पूरे होने से पहले रविवार से आप पार्टी ने विकास यात्रा निकाली थी। इस विकास यात्रा के दौरान पार्टी ने अपने कामों के बारे में जनता को बताया था। अब तीन साल के पूरे हो जाने पर दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केजरीवाल और उनके मंत्री फोन के जरिए लोगों को सवालों के जवाब देंगे। इसके लिए आप आदमी पार्टी ने ट्वीट भी किया है। ट्विटर पर पार्टी ने फोन नंबर भी जारी किए हैं, जिसके जरिए लोग अपने सवाल पूछ सकते हैं।
Do you have a question for CM @ArvindKejriwal ?
— AAP (@AamAadmiParty) February 12, 2018
*Call 011 23348334 on 14th Feb between 12 pm - 1 pm
*Mail cmdelhi@nic.in
*Twitter @ArvindKejriwal *Facebook https://t.co/NA0qvdoQrc
CM will answer your Questions. https://t.co/qNhc4jhCsM
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने 3 सालों में ही घोषणा पत्र के लगभग 90 प्रतिशत से भी अधिक काम कर दिया है। इससे अपनी सरकार का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ काम बाकी है वो भी अगले दो सालों के अंदर पूरा हो जाएगा। सरकार को अपने कामों को करने के दौरान कई मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी वो पीछे नहीं हटी। सरकार ने जो वादे किए वो पूरे किए हैं।
पार्टी ने निकाली विकास यात्रा
बता दें कि इस विकास यात्रा का आयोजन दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में किया गया था। इस विकास यात्रा में पार्टी के पदाधिकारी, विधायक और मंत्री सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी विधायक और मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इस विकास यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए दिल्ली सरकार के पिछले तीन सालों में किए गए कामों के बारे में बताया।
Created On :   14 Feb 2018 7:55 AM IST