बजट सत्र: संसद में धरने पर बैठे आप के तीनों सांसद

Aap Mps Protests Near Gandhi Statue Inside The Parliament House Against The Sealing Drive
बजट सत्र: संसद में धरने पर बैठे आप के तीनों सांसद
बजट सत्र: संसद में धरने पर बैठे आप के तीनों सांसद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दिल्ली में सीलिंग बंद करने और 20 विधायकों के निलंबन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के 3 राज्यसभा सांसद सोमवार को पहली बार संसद पहुंचे। इनमें आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल थे. इन विधायकों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार भी किया। संसद पहुंचने के बाद तीनों सांसदों ने हाथ पकड़कर मीडिया का अभिवादन किया। इसके साथ ही सभी ने संसद में गांधी मूर्ति के नीचे धरना दिया।

तीनों विधायक हाथ से लिखे पोस्टर हाथों में लहराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। "दिल्ली में सीलिंग बंद करो", "लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी" जैसे नारों के साथ सांसदों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया। साथ ही 20 विधायकों के निलंबन को भी तानाशाही करार दिया।

 


वहीं के आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली में आप के विधायकों का निलंबन गलत है। यह तानाशाही है और इसे नहीं चलने देंगे। सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के ऊपर जब मुश्किल आई थी तो आम आदमी पार्टी ने उनका साथ दिया था। 

 

Created On :   29 Jan 2018 5:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story