कश्मीर का ये युवा नजर आएगा एमटीवी रोडीज में

कश्मीर का ये युवा नजर आएगा एमटीवी रोडीज में

डिजिटल डेस्क, उधमपुर। कश्मीरी युवाओं को लेकर देश में कोई बहुत अच्छी राय नहीं है। आमतौर पर भारत के दूसरे राज्यों के लोग ये मानने लगे हैं कि कश्मीर के ज्यादातर युवा सेना का विरोध करने और उन पर पत्थर मारने में अपना वक्त खराब करते हैं। भारतीयों को लगता है कि कश्मीरी नौजवान आतंकियों के संपर्क में आकर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पातें है। ऐसी ही तमाम गलत वजहों से अलग घाटी से एक बड़ी अच्छी खबर आई है। जी हां, उधमपुर के रहने वाले अभिषेक दुबे ने दूसरे कश्मीरी युवाओं के सामने एक मिसाल पेश की है। अभिषेक उधमपुर से पहले ऐसे शख्स बने हैं जो मशहूर टीवी रियलिटी शो "एमटीवी रोडीज" में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

अभिषेक का कहना है कि उनके इस टीवी शो में जाने से कश्मीरी युवाओं को एक नई उम्मीद मिलेगी जिससे वो अपनी शक्ति का इस्तेमाल एक सकारात्मक दिशा में कर सकेंगे और नशे जैसी चीजों से दूर रहेंगे।

अभिषेक का मानना है कि "दुनिया में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे हासिल नहीं किया जा सकता। अगर आपमें इच्छाशक्ति है तो रास्ता खुद निकल आता है। अभिषेक के मुताबिक वो हमेशा से इस यूथ शो का हिस्सा बनने का सपना देखते थे और वो इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।  

Created On :   23 April 2018 5:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story