मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हादसा, भीड़ में घुसी कार

Accident during idol immersion procession in Bhopal, car rammed into the crowd
मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हादसा, भीड़ में घुसी कार
भोपाल मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हादसा, भीड़ में घुसी कार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बजारिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन दौरान अचानक एक कार भीड़ में घुस गई। इसके बाद कार चालक ने कार को तेज रफ्तार में रिवर्स में चलाना शुरू कर दिया। जिससे घटना स्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी और एक बच्चा सहित तीन लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए। 

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार कार के अंदर दो से तीन लोग नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बजरिया पुलिस थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि, ""भोपाल रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर शनिवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। जुलूस के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार घुसा दी, जिससे चार लोगों को चोटें आई हैं।"" उन्होंने कहा कि इनमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। 

उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे में वहां ड्यूटी पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल के पैर पर भी यह कार चढ़ गई थी, जिससे उसे भी हल्की चोट आई है। यादव ने कहा कि जैसे ही यह कार जुलूस में घुसी, जुलूस में शामिल कथित तौर पर शराब पिए कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए चिल्लाने लगे, जिससे वह घबरा गया और उसने अपने वाहन को तेजी से रिवर्स किया और जिसके बाद मौके से वाहन सहित फरार हो गया। 

छत्तीसगढ़ में कार ने लोगों को कुचल दिया था 

अभी कुछ दिन पहले की ही घटना हैं जब छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक कार चालक ने सड़क पर निकल रही धार्मिक रैली में शामिल लोगों को कुचल दिया था।  इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गुस्से में लोगों ने उस कार को आग के हवाले कर दिया है। बाद में पुलिस ने कार चालक समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Created On :   17 Oct 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story