आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ी , श्रद्धा के पिता ने मौत की सजा की मांग के साथ डेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध करने को कहा

Accused Aftabs judicial custody extended, Shraddhas father asks for ban on dating apps with demand for death penalty
आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ी , श्रद्धा के पिता ने मौत की सजा की मांग के साथ डेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध करने को कहा
श्रद्धा मर्डर आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ी , श्रद्धा के पिता ने मौत की सजा की मांग के साथ डेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध करने को कहा
हाईलाइट
  • घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब की आज कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई हुई, अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों की और बढ़ा दी है। सुरक्षा के लिहाज से आरोपी की वीसी के जरिए सुनवाई हुई। वहीं श्रद्धा के पिता ने मीडिया से बता करते हुए आरोपी आफताब के लिए मौत की सजा की मांग के साथ डेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध करने की मांग की है। 
 वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोर्ट में मौजूद महरौली थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने कहा दिल्ली पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है, इसके लिए जांच अधिकारी ने आरोपी की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए और समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए साकेत कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दी।
 
 आपको बता दें इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में बंद है, तिहाड़ जेल से ही आरोपी को पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया था। दिल्ली पुलिस अभी भी डीएनए और एफएसएल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है
 श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने मीडिया को बताया कि जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए

मृतक के पिता ने आगे कहा कि मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती, दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि मैं आपको न्याय दिलाऊंगा।

Created On :   9 Dec 2022 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story