गुरुग्राम में लंबे अरसे बाद हुई राहगीरी दिवस की वापसी
- गुरुग्राम में लंबे अरसे बाद हुई राहगीरी दिवस की वापसी
गुरुग्राम, 7 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में लंबे समय के बाद शनिवार को नेताजी सुभाष मार्ग पर राहगीरी दिवस का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए), नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) और राहगीरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के दौरान सड़क का एक भाग यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन चलने, साइकिल चलाने और अन्य खेल गतिविधियों के लिए इसे जनता के लिए कोल दिया है।
इस दौरान लोगों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद एमसीजी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा, गुरुग्राम स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज और इंडिया साइकिल्स फॉर चेंज चैलेंज में भाग ले रहा है, जो केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की एक पहल है।
कार्यक्रम के दौरान योगा, एरोबिक्स, जुम्बा, क्रॉसफिट, साइकलिंग, स्ट्रीट गेम्स, स्केटिंग, नुक्कड़ नाटक, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता, सरल कला, ग्रुप डांस, म्यूजिक बैंड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्ट्रीट एक्सरसाइज, खेल और सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित गतिविधियां कराई जाएंगी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   7 Nov 2020 6:01 PM IST