गुजरात चुनाव की तल्खी के बीच साथ नजर आए मोदी-मनमोहन

After bitter war of words in election campaign modi meets manmohan
गुजरात चुनाव की तल्खी के बीच साथ नजर आए मोदी-मनमोहन
गुजरात चुनाव की तल्खी के बीच साथ नजर आए मोदी-मनमोहन

डिजिटल न्यूज डेस्क नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच छि़ड़ी जबरदस्त जुबानी जंग के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाया। दोनों संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षा अधिकारियों की 16वीं बरसी में श्रद्धांजलि देने संसद भवन पुहंचे थे। यहीं पर इन नेताओं का आमना सामना हुआ। 

 

सुषमा से मिले राहुल

इस मौके पर सोनिया गांधी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। पीएम मोदी और राहुल गांधी के साथ में कोई तस्वीर तो सामने नहीं आई है, लेकिन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राहुल गांधी एक साथ हंसी-मजाक करते जरूर नजर आए। राहुल गांधी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी बातचीत करते हुए नजर आए।

 


मोदी का हमला

इससे पहले गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के "नीच" बयान और उसके बाद पाकिस्तान के जिक्र होने से बीजेपी-कांग्रेस में तल्खी बढ़ी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस उन्हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है। पीएम ने मणिशंकर अय्यर के यहां हुए डिनर को "सीक्रेट मीटिंग" बताकर कांग्रेस की राष्ट्रीय नीति पर सवाल उठाए थे।

 

मनमोहन का पलटवार

वहीं मनमोहन सिंह ने इसके जवाब में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐसे आचरण से मुझे अत्यंत पीड़ा हुई है। मोदी हार को सामने देखकर बौखलाहट में झूठ का सहारा ले रहे है। मनमोहन ने मोदी को निराश और हताश बताते हुए ये भी कहा था कि मोदी अपनी डूबती हुई नैया को बचाने का विफल प्रयास कर रहे है। 

 

आतंकियों ने बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

13 दिसंबर, 2001 को हुए संसद हमले में कुल 9 जवान शहीद हो गए थे।  जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी सफेद अंबेसडर में सेना की वर्दी में अंदर दाखिल हुए थे। आतंकियों ने अंदर घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया था। सुरक्षा बलों के साथ करीब 30 मिनट चली मुठभेड़ के बाद पांचों आतंकी ढेर हो गए थे।

Created On :   13 Dec 2017 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story