तेल की कीमतों पर खामोश केंद्र सरकार, राजस्थान के बाद आंध्र सरकार ने वैट घटाकर दी राहत

तेल की कीमतों पर खामोश केंद्र सरकार, राजस्थान के बाद आंध्र सरकार ने वैट घटाकर दी राहत
हाईलाइट
  • मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कम हो सकता है वैट
  • पेट्रोल-डीजल पर आंध्र सरकार ने वैट घटाकर दी राहत
  • राजस्थान सरकार ने वैट में चार फीसदी की कटौती की

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। देशभर में सोमवार को भारत बंद के दौरान पेट्रोल-डीजल की रोजाना बढ़ रही कीमतों का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया। केंद्र सरकार की तरफ से कोई भी राहत न मिलने के बाद अब राज्य सरकारें वैट कम कर जनता को राहत देने की कोशिश कर रही है, सबसे पहले राजस्थान सरकार ने रविवार को  वैट में चार फीसदी की कटौती की, जिसके चलते राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम ढाई रुपये प्रति लीटर तक कम हुए थे। राजस्थान सरकार के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी वैट को लगभग आधा कर प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। 

आंध्र में 2 रुपए कम हुआ वैट, MP में राहत के आसार नहीं
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों को कम करने की घोषणा की। आंध्र प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। आंध्र सरकार अबतक 4 रुपए प्रति लीटर वैट के रूप में लिया करती थी। सरकार को इस फैसले के कारण राजस्व में लगभग 1120 करोड़ रुपए का घाटा होगा। आने वाले समय में महाराष्ट्र में भी वैट में कमी की जा सकती है। हालांकि मध्य प्रदेश में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने फिलहाल वैट में किसी भी तरह की कटौती से इनकार किया है।

नायडू के निशाने पर केंद्र सरकार
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनडीए के पूर्व सहयोगी एन चंद्रबाबू नायडू ने तेल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर पीएम मोदी को जमकर आलोचना की थी। नायडू ने कहा था कि जल्द ही देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर होगी। हाल ही में मीडिया से चर्चा के दौरान नायडू ने यह भी कहा था कि नोटबंदी के कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और प्रगति रुक गई है, नायडू ने कहा कि अगर आने वाले समय में एक डॉलर की कीमत 100 रुपए के बराबर होगी और 1 डॉलर देकर एक लीटर पेट्रोल खरीदना पड़े तो यह आश्चर्य वाली बात नहीं होगी।

सोमवार को भारत बंद कर जताया विरोध
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में  कांग्रेस ने सोमवार भारत बंद का आह्वान किया था। इसे तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर 21 दलों ने अपना समर्थन दिया। भारत बंद के दौरान जगह-जगह पर प्रदर्शन किया गया। दिल्ली में रामलीला मैदान के पास धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम भाषण देते रहते हैं, लेकिन वे सुनते सिर्फ उद्योगपतियों की हैं। भारत बंद में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस दिल्ली पहुंचे थे। 

Created On :   11 Sept 2018 9:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story