- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- After Samjhauta, Pakistan suspends Thar Express
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक ने सस्पेंड की थार एक्सप्रेस, दिल्ली-लाहौर बस सेवा, MEA ने कार्रवाई को बताया एकतरफा

हाईलाइट
- पाकिस्तान ने शुक्रवार को ट्रेन सेवा (थार एक्सप्रेस) सस्पेंड कर दी
- विदेश मंत्रालय ने पाक की ओर से की गई इस कार्रवाई को एकतरफा बताया है
- गुरुवार को पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को भी सस्पेंड कर दिया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने शुक्रवार को दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली सदा-ए-सरहद बस सेवा को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले दिन में उसने ट्रेन सेवा (थार एक्सप्रेस) को सस्पेंड करने की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से की गई इस कार्रवाई को एकतरफा बताया है। गुरुवार को भी पाकिस्तान ने दिल्ली-लाहौर को जोड़ने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को सस्पेंड करने की घोषणा की थी।
दोनों देशों के बीच इस बस को 19 फरवरी 1999 में शुरू किया गया था। उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जबकि पाक के पीएम नवाज शरीफ थे। इन दोनों ने मैत्रीपूर्ण रिश्तों की मिसाल पेश करते हुए इस बस सेवा को हरी झंडी दी थी। दिल्ली से चलने वाली यह बस कुरुक्षेत्र, अमृतसर, करतारपुर, सिरहिंद और वाघा रुकती है। भारत से यह बस हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है, जबकि पाक से दिल्ली के लिए इसे प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाया जाता है। 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद यह बस सेवा निलंबित कर दी गई थी, पर 2003 में इसे फिर से चालू कर दिया गया था।
थार एक्सप्रेस को सस्पेंड करने की घोषणा करते हुए पाकिस्तान के रेल मंत्री, शेख रशीद अहमद ने कहा कि 'हमने थार एक्सप्रेस को भी बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा 'जब तक मैं रेल मंत्री हूं, पाकिस्तान और भारत के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी।'
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि 'पाक की ओर से की गई कार्रवाई एकतरफा है। यह हमसे परामर्श किए बिना किया गया है। हमने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। हमारा मानना है कि पाक की ओर से जो कुछ भी किया जा रहा है, वह द्विपक्षीय संबंधों की चिंताजनक तस्वीर पेश करने के लिए किया जा रहा है।'
थार एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है जो जोधपुर-कराची मार्ग पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुनाबो और पाकिस्तान के खोखरापार के बीच चलती है। मुनाबाओ-खोखरापार लिंक 1965 के युद्ध के दौरान नष्ट हो गया था। 41 साल बाद 2006 में एक बार फिर रेल के माध्यम से दोनों देशों को जोड़ने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मार्च 2018 में समाप्त होने वाला था। लेकिन, पिछले साल ही भारत ने दोनों देशों के बीच थार एक्सप्रेस को तीन और वर्षों के लिए चलाने का समझौता किया और इसे 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया।
बता दें कि दोनों देशों के बीच केवल दो ट्रांस-बॉर्डर ट्रेनें चलाने के लिए समझौते हैं - थार एक्सप्रेस और समझौता एक्सप्रेस। समझौता एक्सप्रेस दिल्ली-लाहौर मार्ग पर अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से हफ्ते में दो बार चलती है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को एकतरफा निलंबित कर दिया था।
इससे पहले मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने क कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड कर दिया था। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में की गई नेशनल सिक्यॉरिटी कमेटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया था। पाकिस्तान ने यह भी घोषणा की थी कि वे भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर रहे हैं।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू एवं कश्मीर में प्रतिबंधों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
दैनिक भास्कर हिंदी: यूएई ने जम्मू एवं कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए अधिसूचना जारी की
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों पर हो सकता है आतंकी हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर पर फैसले के पक्ष में UAE, कहा...ये भारत का आंतरिक मसला