पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद बीजेपी सांसद ने रखा 'मौनव्रत'

After the name was exposed in Paradise Papers, BJP MP RK Sinha kept Maun Vrat
पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद बीजेपी सांसद ने रखा 'मौनव्रत'
पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद बीजेपी सांसद ने रखा 'मौनव्रत'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछली साल पनामा पेपर्स में कई रसूखदारों का नाम सामने आने के बाद अब पैराडाइज पेपर्स में भी कई रईसों के बारे में खुलासा किया गया है। पैराडाइज पेपर्स में अमिताभ बच्चन समेत इंडिया के 714 लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें बीजेपी सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा का नाम भी सामने आया है। पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद आरके सिन्हा ने "मौनव्रत" रख लिया है। पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद जब आरके सिन्हा से पूछा गया, तो उन्होंने एक पेपर में लिखकर बता दिया कि 7 दिन तक वो मौनव्रत पर हैं। 

 

कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं शामिल

 

अमेरिका के इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) के पैराडाइज़ पेपर्स में 1.34 करोड़ डॉक्यूमेंट शामिल हैं, जिसमें दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के इन्वेस्टमेंट, टैक्स चोरी और पैसों को एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करने से जुड़े खुलासे किए गए हैं। इस पेपर्स में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के कई मिनिस्टर्स, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के मुख्य फंडरेजर समेत कई भारतीयों के नाम भी शामिल है। पैराडाइज़ पेपर्स में भारत के 714 भारतीयों समेत अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का नाम भी है। पैराडाइज़ पेपर्स में बीजेपी के 2 नेताओं के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें एविएशन मिनिस्टर ऑफ स्टेट जयंत सिन्हा और सांसद आरके सिन्हा का नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लोगों ने विदेशी फर्मों और फर्जी कंपनियों की मदद से अपने धन को ठिकाने लगाया। बता दें कि ICIJ ने पिछली साल पनामा पेपर्स के जरिए भी कई खुलासे किए थे। 

Paradise Papers Ravindra Kishore Sinha, Paradise Papers, Paradise Papers India, What are paradise papers, paradise papers names, ICIJ investigation, indian express investigation, appleby, Süddeutsche Zeitung, panama papers, paradise paper explained, Indians in paradise paper, paradise paper list, black monet, panama papers, indian express

बीजेपी नेता ने रखा "मौनव्रत"

 

पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने तो "मौनव्रत" ही रख लिया। मीडिया ने जब उनसे इस बारे में सवाल करना चाहे तो उन्होंने एक पेपर में लिखकर बता दिया कि "वो 7 दिन तक मौनव्रत पर हैं"। वहीं जयंत सिन्हा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि, "ये डॉक्यूमेंट्स उस वक्त के हैं, जब वो मंत्री नहीं थे। मंत्री बनने से पहले ही उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।" 

बीजेपी की बढ़ेगी मुश्किलें

 

नोटबंदी की सालगिरह से ठीक 2 दिन पहले पैराडाइज पेपर्स के सामने आने के बाद से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दो दिन बाद सरकार नोटबंदी की सालगिरह "एंटी ब्लैक मनी डे" के रूप में मनाने जा रही है, वहीं विपक्ष भी इसी दिन "ब्लैक डे" मनाएगी। पैराडाइज पेपर्स में जयंत सिन्हा और आरके सिन्हा का नाम सामने आने के बाद जाहिर है कि विपक्ष मोदी सरकार को घेरेगी। 

 

क्या है पैराडाइज पेपर्स ?

 

पैराइाइज पेपर्स लीक में पनामा की तरह ही कई भारतीय राजनेताओं, अभिनेताओं और कारोबारियों के नामों का खुलासा हुआ है। पनामा पेपर्स लीक के ठीक 18 महीने बाद पैराडाइज पेपर्स खुलासा हुआ है जिसमें 19 टैक्स हैवेन देशों और कंपनियों के बारे में खुलासा हुआ है। इसके जरिए दुनिया भर के अमीर और कारोबारी ताकतवर लोगों के पैसों को दूसरे देश भेजने में मदद करते हैं। इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की ओर से 1.34 करोड़ दस्तावेजों की जांच के बाद इन नामों का खुलासा किया गया है, जिसे पैराडाइज पेपर्स का नाम दिया गया है। ICIJ ने अपनी वेबसाइट पर भी दस्तावेजों की जांच के बाद सामने आए तमाम नामों की लिस्ट जारी की है। 

Created On :   6 Nov 2017 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story