डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, अबतक के सबसे निचले 72.66 के स्तर पर पहुंचा

Again fall in rupee against the dollar,now rupee is at the level of 72.66
डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, अबतक के सबसे निचले 72.66 के स्तर पर पहुंचा
डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, अबतक के सबसे निचले 72.66 के स्तर पर पहुंचा
हाईलाइट
  • अबतक के सबसे निचले 72.66 के स्तर पर पहुंचा
  • डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया
  • डॉलर पर भरोसा
  • रुपए के लिए मुसीबत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट जारी है। रुपए में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा, रुपए की गिरावट का मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में मंदी का दौर है। सोमवार को रुपए में भारी गिरावट दर्ज की गई और डॉलर के मुकाबले रुपया अब 72.66 के स्तर पर पहुंच गया है। रुपया अब तक के अपने सबसे कमजोर स्तर पर है, शुक्रवार को रुपए में 26 पैसे की बढ़त हुई थी लेकिन उसके बाद फिर गिरावट का दौर जारी है।
 

डॉलर पर भरोसा, रुपए के लिए मुसीबत
डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट का एक बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर भी है। इन दो बड़े देशों की बीच चल रहे ट्रेड वॉर के कारण वैश्विक स्तर पर लोगों का डॉलर पर भरोसा बढ़ता ही जा रहा है और यही भरोसा रुपए के लिए मुसीबत बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर डॉलर की जमकर खरीदारी का जा रही है। डॉलर पर लोगों का बढ़ता भरोसा ही रुपए की गिरावट के लिए सबसे बड़े कारण बताया जा रहा है।

 

रुपए की गिरावट के लिए सरकार जिम्मेदार
डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार माना जा रहा है, क्योंकि मुद्रा को संचालित करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की सरकार पर ही होती है। जानकारों की मानें तो अब अगर रुपए को गिरने से बचाना है और उसे मजबूती प्रदान करनी है तो केंद्र सरकार को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। इन्हीं में से एक ये भी है कि केन्द्र सरकार को देश में एक्सपोर्ट को बढ़ाने के साथ-साथ विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) में इजाफा कराना होगा। यह काम मौजूदा स्थिति में नहीं बल्कि एक लंबी अवधि के दौरान किया जाता है।
 

Created On :   10 Sept 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story