अहमद पटेल और उनके परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, आए ED के घेरे में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में अहमद पटेल, उनके बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी ED की जांच के घेर में आ गए है। एक केस में ईडी की पूछताछ में एक कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव ने इन लोगों के नाम लिए हैं।
संदेसरा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव सुनील यादव ने ईडी को दिए गए लिखित बयान में आरोप लगाया है कि इस ग्रुप के मालिक चेतन संदेसरा और उनके सहयोगी गगन धवन ने इरफान सिद्दीकी को काफी कैश दिया था। इसके अलावा ये भी बताया कि कैश फैजल पटेल के ड्राईवर को दिया गया था जिसे फैजल पटेल को पहुंचाना था। यादव ने कहा है कि चेतन अक्सर अहमद पटेल के घर जाते थे और उनके घर को ही संदेसरा का हेडक्वार्टर बताया जाता था। वहीं सिद्दीकी के घर को जे2 और फैसल पटेल के घर को जे1 के नाम से संदेसरा में संबोधित किया जाता था।
इस मामले के सामने आने के बाद अहमद पटेल की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। अहमद पटेल ने इस पर चुप्पी साध रखी है। अहमद पटेल के एक करीबी इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे है। उनका कहना है कि पटेल और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रचि जा रही है। वहीं ED ने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
संदेसरा ईडी के समन के बाद भी अभी तक उसके सामने पेश नहीं हुए हैं, जबकि गगन धवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि संदेसरा ग्रुप ने जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय को बताया था कि वह उन मामलों से वाकिफ नहीं है, जिनका जिक्र इस ईमेल में किया गया है। ग्रुप ने कहा था, "हम निराधार आरोपों को भी खारिज करते हैं, जो गलत नीयत से लगाए गए हैं।
Created On :   29 Dec 2017 1:50 PM IST