AIADMK से वीके शशिकला की हुई छुट्टी, पार्टी ने किया प्रस्ताव पास

AIADMK sacks V K Sasikal late CM Jayalalithaa to remain eternal general secretary of party
AIADMK से वीके शशिकला की हुई छुट्टी, पार्टी ने किया प्रस्ताव पास
AIADMK से वीके शशिकला की हुई छुट्टी, पार्टी ने किया प्रस्ताव पास

डिजिटल डेस्क,चेन्नै। तमिलनाडु में संयुक्त एआईएडीएमके की मंगलवार को हुई जनरल काउंसिल की बैठक के बाद सियासत गरमा गई है। दरअसल इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया है। जिसके अनुसार वीके शशिकला को न केवल जनरल सेक्रटरी के पद से बर्खास्त किया गया है, बल्कि पार्टी से भी बाहर कर दिया गया है। पन्नीरसेल्वम और पलनिसामी धड़े की ओर से बुलाई गई इस बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया। 

इस प्रस्ताव के बारे में तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदयकुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिवंगत अम्मा ने पार्टी पदाधिकारियों के तौर पर जिनको भी नियुक्त किया था वे बने रहेंगे। पार्टी अब अविभाजित है और चुनाव चिह्न के तौर पर "दो पत्ती" वापस लेने की कोशिश करेगी। अस्थाई जनरल सेक्रटरी पद को खत्म करने पर भी रजामंदी बन गई है। जिसके बाद ही शशिकला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

संयुक्त एआईएडीएमके ने कहा कि चूंकि शशिकला को हटा दिया गया है इसलिए 26 दिसंबर 2016 से लिए गए उनके सभी फैसले को निरस्त कर दिया गया है। उनके फैसलों में एक फैसला अपने रिश्तेदार टी.टीवी दिनकरन को डेप्युटी जनरल सेक्रटरी बनाना था। अब जब शशिकला ही पार्टी में नहीं रहीं हैं। तो उनके इस फैसले को भी निरस्त कर दिया गया है। इसलिए दिनकरन का कोई भी ऐलान पार्टी पर लागू नहीं होगा। हालांकि, दिनकरन ने पन्नीरसेल्वम और सीएम पलनिसामी को चुनौती दी कि अगर दोनों के पास पार्टी वर्करों का समर्थन है तो वे चुनाव में जाने की हिम्मत दिखाएं। दिनकरन ने कहा कि अधिकतर मंत्रियों को डर है कि अगर वे चुनावी मैदान में गए तो निश्चित तौर पर हार जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले, एआईएडीएमके के दो धड़ों पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी गुट ने विलय का ऐलान किया था। हालांकि, इस गठजोड़ का महत्वपूर्ण आधार ही शशिकला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना था। डीएमके ने इस विलय का विरोध करते हुए विश्वास मत की मांग की थी। डीएमके का दावा था कि सीएम पलनिसामी के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है। टीटीवी दिनकरन ने भी यही मांग उठाई थी।

Created On :   12 Sept 2017 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story