- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- AIMIM chief Asaduddin Owaisi targeted congress president rahul gandhi
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल पर बरसे ओवैसी, कहा -जनेऊधारी तुम क्या जानते हो हमारी तकलीफ क्या है?

हाईलाइट
- कांग्रेस, TDP और राहुल गांधी पर बरसे ओवैसी
- ओवैसी ने कहा जेनऊधारी हिन्दू नहीं जानता हमारा दर्द
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मलकपेट के सईदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल पर तंज कसते हुए ओवेसी ने कहा, "अरे खुद को जनेऊधारी हिन्दू कहने वाले तुम क्या जानते हो, हमारी तकलीफ हमारा दर्द क्या है। तुम महलों में जिंदगी गुजारने वाले शख्स हो, क्या तुमने अपने जिस्म पर कभी लाठियां खाईं है ? क्या कभी तुमको तुम्हारे नाम से मजहब के नाम पर जलील किया गया ? क्या तुमसे नाइंसाफी हुई। अरे! हमने मुकाबला किया। जम्हूरियत पर यकीन करके किया। हिंदुस्तान के संविधान का इस्तेमाल करके किया।
ओवैसी ने एक तेलंगाना में आयोजित जनसभा का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और TDP पर आरोप लगाया कि यहां सभा के लिए लोगों को बसों में बिठाकर लाया गया था। इकठ्ठा हुए लोगों को 100 रुपये और एक-एक पैकेट भी दिए गए। ओवैसी ने आगे कहा कि तेलुगु देशम पार्टी और कांग्रेस ये दोनों पॉकेटमारों की जमात है। तुम हमसे मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टियां हमारी कामयाबी को नहीं रोक पाएंगी। ओवैसी ने कहा कि TDP, कांग्रेस और बीजेपी को यह बात खटकती रहती है कि आखिर यह क्यों शेरवानी पहनकर सबको परेशान कर रहा है।
बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इनदिनों तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं, जहां वह सीधे तौर पर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी पर हमले कर रहे हैं। ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी आजकल यहां जननेता नहीं बल्कि एक टूरिस्ट बनकर आते है। ओवैसी ने कहा, जब यहां के युवाओं को जेलों में डाला गया। चंद्रबाबू नायडू की वजह से जिंदगियां बर्बाद हो गईं। क्या ये कांग्रेस के लोग आए। क्या यह जनेऊधारी हिंदू आया? जो अपने आप को जनेऊधारी हिंदू कहता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद के MIM नेता मोईन सहित कई कार्यकर्ता सपा में शामिल, ओवैसी को बताया कागजी शेर
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा को जिताने बन रहा प्रकाश आंबेडकर-ओवैसी गठबंधन : शिवसेना
दैनिक भास्कर हिंदी: अलवर में गौ-तस्करी के शक में पीट-पीटकर हत्या, ओवैसी ने कहा - लिंच राज
दैनिक भास्कर हिंदी: ओवैसी की मोदी, शाह और कांग्रेस को चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में शामिल होने पर बोले ओवैसी ‘कांग्रेस खत्म’