वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने एक्सप्रेसवे पर आपात लैंडिंग की
By - Bhaskar Hindi |26 Jun 2020 1:01 PM IST
वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने एक्सप्रेसवे पर आपात लैंडिंग की
नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को हिंडन एयर बेस से हलवारा के लिए उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आपात लैंडिंग की।
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी और पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एहतियाती लैंडिंग की।
इसने कहा कि पायलटों द्वारा शीघ्र उठाया गया कदम सही था।
फोर्स ने कहा, किसी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। बयान में कहा गया कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और हेलीकॉप्टर हिंडन पर शीघ्र और सुरक्षित रूप से रिकवर कर लिया गया।
Created On :   26 Jun 2020 6:31 PM IST
Tags
Next Story