ये नियम बना एयर होस्‍टेस की मजबूरी, कॉकपिट में पायलट ने की छेड़छाड़

Air India air hostess alleges molestation by pilot, FIR registered
ये नियम बना एयर होस्‍टेस की मजबूरी, कॉकपिट में पायलट ने की छेड़छाड़
ये नियम बना एयर होस्‍टेस की मजबूरी, कॉकपिट में पायलट ने की छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में एक एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एअर इंडिया की एयर होस्टेस ने अहमदाबाद-मुंबई फ्लाइट के पायलट पर आरोप लगाया है कि पायलट ने चार मई को उसके साथ छेड़छाड़ की। एयर होस्टेस ने मुंबई में सहार पुलिस थाने से संपर्क कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354 के तहत पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि एयर इंडिया की ओर से अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पुलिस के अनुसार पिछले शुक्रवार को शिकायतकर्ता और पायलट के बीच फ्लाइट में ही लड़ाई शुरू हो गई थी। 

 

Image result for एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-985 cockpit

 

कॉकपिट में पायलट ने उठाया फायदा

पीड़ित एयर होस्‍टेस की ड्यूटी अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-985 में थी। अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने शाम करीब 7.30 बजे उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ समय बाद कॉकपिट में मौजूद दो पायलट में एक वॉशरूम जाने के लिए बाहर आ गया। इसी दौरान पायलट ने मौके का फायदा उठाकर एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। 


ये नियम बना एयर होस्टेस की मजबूरी

नियम ये है कि अगर कॉकपिट से एक पायलट बाहर आता है तो उसके स्थान पर एयर होस्टेस को विमान उड़ा रहे पायलट की मदद के लिए कॉकपिट में रहना पड़ता है। नियमानुसार दूसरे पायलट के आने तक एयर होस्टेस कॉकपिट से बाहर नहीं आ सकती थी। एयर होस्टेस के दिमाग में यह भी था कि वह कॉकपिट से बाहर गई तो पायलट नियमों का हवाला देकर उसके खिलाफ ही मामला बना सकता है। वह कॉकपिट में रहते हुए पायलट की हरकतों का विरोध करती रही, लेकिन  पायलट अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहा था। इतने में दूसरे पायलट के आते ही एयर होस्टेस कॉकपिट से भागकर बाहर आई और उसने इस घटना की जानकारी फ्लाइट में मौजूद अन्‍य क्रू-मेंबर को दी। 
 

Created On :   7 May 2018 11:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story