अब से एयर इंडिया नहीं परोसेगा 'नॉनवेज फूड'

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। परेशानियों से जूझ रही सरकारी कंपनी एयर इंडिया अब से घरेलू उड़ानों के इकॉनोमी क्लास यात्रियों को नॉनवेज आइटम नहीं परोसेगा। एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कॉस्ट कटिंग के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। एयर इंडिया का घाटा काफी बढ़ गया है और केंद्र सरकार अब इसे टुकड़ों में बेचने पर विचार कर रही है। एयर इंडिया पर करीब 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।
हालांकि एयर इंडिया के इंटरनैशनल रूट और घरेलू उड़ानों के बिजनस व फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। वे फ्लाइट में नॉनवेज खाने का लुत्फ उठाते रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया बोर्ड ने दो हफ्ते पहले ही यह फैसला ले लिया था।
एयर इंडिया ने 6 महीने पहले 90 मिनट या उससे कम अवधि वाली उड़ानों के इकॉनमी क्लास में नॉनवेज नहीं देने का फैसला किया था। पिछले महीने एयरलाइन ने सलाद की भी कटौती कर दी थी। साथ ही बोर्ड पर मैगजीन्स की संख्या भी घटाने का फैसला किया था। एयरलाइन ने केबिन वेट को घटाने के लिए ऐसा फैसला किया था ताकि हल्की फ्लाइट में कम ईंधन की खपत हो।
Created On :   10 July 2017 12:12 PM IST