ताजमहल देखने पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री, अखिलेश ने उड़ाया मोदी का मजाक

Akhilesh yadav Tweet Picture Of Benjamin Netanyahu Narendra Modi
ताजमहल देखने पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री, अखिलेश ने उड़ाया मोदी का मजाक
ताजमहल देखने पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री, अखिलेश ने उड़ाया मोदी का मजाक

डिजिटल डेस्क, आगरा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर मंगलवार को आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे। उनके स्वागत के लिए साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। नेतन्याहू के ताज के दीदार के बाद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए जोरदार तंज कसा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, "मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वह क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में।"

अखिलेश के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर समर्थन और विरोध दोनों होने लगे। कई लोगों ने इस ट्वीट का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने इस ट्वीट से अखिलेश यादव को ही जोड़ दिया।अपने भारत दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू गुरुवार को अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी रहेंगे। अहमदाबाद में 8 किलोमीटर का लंबा रोड शो रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू का साबरमती रिवर फ्रंट जाने का भी प्रोग्राम है।

मोशे भी आए साथ आए

6 दिन के भारत दौरे पर आए बेंजामिन नेतन्याहू अपने साथ मोशे को भी लेकर आए हैं। मोशे वही इजरायली बच्चा है, जिसने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई अटैक में अपने मां-बाप को खो दिया था। मोशे अपने पिता गैवरियल होल्ट्जबर्ग और मां रिविका के साथ मुंबई में ही रहता था। उसके पिता चाबाद हाउस (नरीमन हाउस) में डायरेक्टर थे। 26/11 को हुए मुंबई अटैक में गैवरियल और रिविका के साथ 6 लोग मारे गए थे। मोशे उस हमले में जिंदा बच गया था और अपने माता-पिता की डेड बॉडी के सामने रोता हुआ पाया गया था। इस अटैक में आतंकियों ने 166 लोगों को मार दिया था।

भारत-इजरायल के बीच हुए 7 समझौते 

40 मिलियन डॉलर के भारत-इजरायल इंडस्ट्रियल R D ऐंड टेक्नॉलॉजिकल इनवेशन फंड के लिए एमओयू।
भारत में जल संरक्षण के लिए एमओयू।
भारत के राज्यों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमओयू।
भारत-इजरायल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन- कृषि के लिए 3 साल के कार्यक्रम (2018-2020) की घोषणा।
इसरो और इजरायल के बीच परमाणु घड़ी के लिए सहयोग की योजना।
जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू।
छोटे सैटलाइट्स को बिजली के लिए एमओयू।

 

Created On :   16 Jan 2018 8:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story